भाजपाई गुंडागर्दी के खिलाफ एकजुट हुए राजस्व अधिकारी, हड़ताल की चेतावनी

भोपाल। राज्य प्राशसनिक सेवा, तहसीलदार, एसएलआर अधिकारियों ने राजगढ़ से भाजपा सांसद रोडमल नागर के खिलाफ ​एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो राजस्व अधिकारी 18 फरवरी से बेमुद्दत हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह निर्णय राज्य प्राशसनिक सेवा संघ, तहसीलदार संघ और एसएलआर संघ द्वारा एक आपात मीटिंग में आज मंगलवार को लिया गया। कल सोमवार को भाजपा सांसद और उनके साथियों द्वारा एसडीएम राघौगढ़ रिंकेश वैश्य के साथ की गई मारपीट और दुव्र्यवहार के मामले को लेकर ये आपात ​मीटिंग बुलाई गई थी।

राज्य प्राशसनिक सेवा संघ के महासचिव दीपक सक्सेना ने बताया कि राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों पर आए दिन भाजपा के निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रहे दुव्र्यवहार और मारपीट को लेकर काफी रोष है। इन्होंने आगे बताया कि कल सोमवार को एसडीएम राघौगढ़ के साथ मारपीट के अलावा पिछले दिनों मुरैना में एसडीएम राजेश राठौर द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई से नाराज स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा मारपीट की गई।

राजेश राठौर की बमुश्किल लिखी एफआईआर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसी तरह विदिशा में बीपीएल सूची में नाम जोड़ने को लेकर तहसीलदार रविशंकर राय के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा दुव्र्यवहार किया गया, मगर दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हरदा में राजस्व वसूली के मसले पर महिला तहसीलदार निधि चौकसे को कोर्ट रुम में स्थानीय भाजपा नेता ने धमकाते हुए तबादला करवाने और देख लेने की धमकी दी। मगर निधि चौकसे की अभी तक न तो एफआईआर लिखी गई और न ही भाजपा नेता पर पार्टी ने कोई कार्रवाई की।

दीपक सक्सेना ने ये भी आरोप लगाया कि राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मारपीट और दुव्यर्वहार की बढ़ती घटनाओं का शासन द्वारा नियंत्रण न कर पाने के कारण राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। इस असुरक्षा की भावना के कारण अधिकारी कर्मचारी अपने शासकीय कर्तव्यों को भली भांति जनहित में निर्वहा नहीं कर पा रहे हैं। 

राज्य प्राशसनिक सेवा अधिकारी, तहसीलदार और एसएलआर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सभी जिला कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन सौंपेगे, जिसमें भाजपा सांसद रोडमल नागर के खिलाफ ​एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी, हरदा की घटना में एफआईआर दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी, शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ दुव्यर्वहार करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन से बर्खास्तगी करने की मांगे प्रमुख है।

एक ओर प्रमुख मांग में मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक तौर पर समझाईश दे कि वह शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार करें। अन्यथा संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस बैठक में राज्य प्राशसनिक सेवा संघ के महासचिव दीपक सक्सेना, तहसीलदार संघ के अध्यक्ष भुवन गुप्ता और एसएलआर संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा के अलावा राज्य प्राशसनिक सेवा के अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, अभय बेडेकर, सुजान रावत, अजय श्रीवास्तव, जगदीश सोम, रमेश पांडे, राजेश गुप्ता, कुसुम छारी, आरपीएस जादौन और संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });