अम्बेडकरनगर। आगामी 16 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर विभिन्न मांगो को लेकर आयोजित होने जा रहे आशा बहुओं के सम्मेलन की सफलता के लिए आल इण्डिया आशा बहु एसोसिएशन की स्थानीय इकाई ने आज कलेक्ट्रेट पर बैठक कर आवश्यक रणनीति बनायी।
कहा कि आशाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए उनकी सेवा नियमावली बनाने उच्च शिक्षित आशाओं को एएनएम का प्रशिक्षण दिला कर रिक्त पदों पर समायोजित करने, आशा और उनके परिजनों को राजकीय चिकित्सालय में मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाने और नियुन्तम दस लाख रूपये का जीवन बीमा कराने की मांग को लेकर उक्त धरना प्रदर्शन आयोजित है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मीरा सिंह ने किया।