भोपाल। मप्र में संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की नए सिरे से जांच हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उन्होने अपने दस्तावेजों के साथ जो डीएड/बीएड प्रशिक्षण संबंधी अंकसूचियां लगाई हैं उनकी सत्यता को एक बार फिर जांच लिया जाए।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, समस्त संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए है कि जिले में संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1, 2 एवं 3 तथा वरिष्ठ अध्यापक एवं सहायक अध्यापकों द्वारा डीएड/बीएड उत्तीर्ण अंक सूची से नियुक्ति प्राप्त की है ऐसे सभी शिक्षकों, अध्यापकों की अंक सूचियों की जांच कर जांच प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में सात दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।