रतीराम श्रीवास/टीकमगढ़। द्धितीय चरण का त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव 5 फरवरी 2015 को संपन्न होने जा रहा है जिसको प्रभावित करने के लिये कई नुस्खे अपनाये जा रहे हे बुन्देलखण्ड का टीकमगढ जिला पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुुआ है, जहा पर जमकर शराब की खरीद फारोेख्त की जा रही है। जिला मे जिसमेे कच्ची पक्की कबूतरी रंग बिरंगी शराब का प्याला हरिजन आदिवासी भोली भाली जनता कोे पिलाया जा रहा है और जिला की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बेैठी।
शराब का कारोबार करने बाले रंगबाज संबंधित थाना की चौखट पर आते जातेे। जिससे पुलिस के साये मे शराब माफिया महफूूज है। संरक्षण के एवज मे जमकर पुलिस की खतिरदारी हो रही है। त्रिस्तरीय पचयात चुनाव का मेला है जिसकी धूम चारोे तरफ नजर आ रही हे सरपंच जनपद सदस्य जिला पंचयात सदस्य प्रत्याशी चुनाव को अपने पक्ष मेे करनेे के लिये मतदाताओे को हर प्रकार का प्रलोभन दे रहा हैं जिसमे शराब पैसा सोेना चांदी केे आभूषण का प्रलोेभन दिया जा रहा है जिसकी चकाचोध मे मतदाता अन्धा होेकर मौेत का प्याला गटक रहा है।