वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि दक्षिण तथा मध्य एशिया में सामरिक स्थायित्व आतंकवादी खतरे को कम करने शांति बहाली तथा समेकित आर्थिक विकास के लिए भारत तथा पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की अमरीकी योजना है। ओबामा ने कांग्रेस को भेजे एक पत्र में कहा है कि हम मध्य तथा दक्षिण एशिया में शांति बहाल करने के लिए भारत तथा पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत की क्षमता, चीन की बढ़ती शक्ति तथा रूसी आRमकता भविष्य में संबंध बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ओबामा ने अपने पत्र में कहा है कि भारत द्वारा दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं से निपटने में वह नई दिल्ली का समर्थन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
ओबामा ने पत्र में कहा है कि चीन द्वारा सैन्य आधुनीकीकरण पर सावधानी बरतते हुए उनसे भी बेहतर संबंध बनाने की उम्मीद जताई तथा भारत, चीन सीमा विवाद पर अमेरिका की किसी भूमिका को खारिज कर दिया।