ईसाई समुदाय को गुमराह कर रहा है चर्च नेतृत्व

आर.एल.फ्रांसिस/नई दिल्ली। ईसाई संगठन पुअर क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट ने ‘‘कुछ चर्च नेताओं’’ द्वारा ईसाई समुदाय को गुमराह किए जाने का आरोप लगाया है। वरिष्ट संतभकार और पुअर क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट के अध्यक्ष आर.एल. फ्रांसिस ने इस बात पर अफसोस जताया कि दिल्ली कैथोलिक आर्चडायसिस के अर्तगत आने वाले चर्चो में संडे माॅस के बीच में ‘‘भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयसेवक सघं और नरेन्द्र मोदो की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के विरुद्व आम ईसाइयों को दिल्ली के कुछ चर्चो में हुई तथाकथित घटनाओं की आड़ में भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार किये बिना ही चर्च का एक वर्ग इन घटनाओं का ठीकरा नरेन्द्र मोदी और संघ परिवार पर फोड़ देना चाहता है।

वरिष्ट संतभकार और पुअर क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंट के अध्यक्ष आर. एल. फ्रांसिस ने कहा कि चर्च के कुछ नेता राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय स्तर पर यह दिखाने की कोशिश कर रहे है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत भारत में ईसाई सुराक्षित नही है। फ्रांसिस ने कहा कि चर्च का एक वर्ग नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक सघं को निपटाने के लिए इतना उतावला हो रहा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक निशुल्क हैत्पलाइन फोन नम्बर तक जारी कर दिया तांकि यह दर्शया जा सके कि भारत में ईसाई हिदुओं द्वारा कैसे उत्पीड़त किये जा रहे हैं।

मूवमेंट के अध्यक्ष आर. एल. फ्रांसिस ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय भी इसी तरह के चर्च नेता अपने स्वार्थी ऐंजडा के तहत लगे हुए थे और एक बार फिर केंद्र में सरकार बदलते ही यह सर्किय हो गए हैं। फ्रांसिस ने कहा कि अगर इन्होंने गरीब ईसाइयों को चर्चो के अंदर आने वाली समास्याओं के निराकरण के लिए ऐसी किसी हैल्प लाईन को खोला होता तो उससे गरीब ईसाइयों को भी फायदा मिलता।

मूवमेंट के अध्यक्ष आर एल फ्रांसिस ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विरोध में महौल बनाने के लिए चर्च नेतृत्व इस तरह की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। चर्च नेतृत्व को बताना चाहिए कि दिन भर में इस हैल्प लाईन पर कितने ईसाई हिंदुवादियों द्वारा उत्पीड़ित किये जाने की शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। फ्रांसिस ने कहा कि दिल्ली में ईसाई समुदाय छोटी संख्या में है और वह विभिन्न क्षेत्रों में अपने हिंदु पड़ोसियों के साथ शांति से रह रहे हंै। चर्च नेतृत्व अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए उनके सामाजिक जीवन में विष घोलने से परहेज करे।

आर.एल.फ्रांसिस
अध्यक्ष - पीसीएलएम
फोन - 9810108046

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!