सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र के बघोली में पुलिस ने खून से लतपथ हालात में एक महिला का शव आंगनबाड़ी के पीछे से बरामद किया है। महिला की शिनाख्ता आंगनबाडी सहायिका राधाबाई पति रूपसिंह इनवाती उम्र 36 वर्ष के रूप में की गई है। मृतिका के शरीर में गंभीर चोट के निशान के चलते प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
महिला की मौत के मामले में देर शाम तक पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने संबधित थाना प्रथारी व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक ली लेकिन हत्या की वजह का पता नही लगा है।
मृतिका के छोटे बेटे प्रवीण इनवाती ने बताया कि वह गांव में ही स्कूल गया हुआ था। जब लौट तो मां नहीं मिली इसकी सूचना उसने बडे भाई दुर्गेश को दी और फिर दोनो ने तलाश करते हुये आंगनबाड़ी पहुंचे जहां पर खेमलाल पंवार के घर की पाटन में खून पडा दिखा। पाटन में रखी धान की बोरियों पर भी खून के निशान थे आंगनबाडी के पीछे लगे टमाटर के पौधों के बीच उनकी मां का शव पडा था।
बच्चों ने चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम करवारकर परिजनों को सौंप दिया। महिला के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरूद्ध धारा 302,201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। महिला के खून से सने कपडे पडोसी खेमलाल पटले के मकान में मिलने के कारण मकान मालिक खेमलाल और उसके लड़के से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा शव अर्ध नग्न अवस्था में मिलने के कारण दुराचार के बाद हत्या का आंदेश जताया जा रहा है। उधर दोपहर के समय ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
परसवाडा टीआई सुरेन्द्र गडरिया ने बताया की मृतिका का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही की गई है। शव का पीएम करवाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट और विवेचना उपरांत आगे की कार्यवाही की जायेगी।