भोपाल। रेल किराए में वृद्धि के खिलाफ रेलरोको आंदोलन करने वाले कांग्रेसियों पर रेल अदालत की ओर से 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है। इस आंदोलन के तहत करीब 10 मिनट तक कामायनी एक्सप्रेस अवरोधित हुई थी। इस मामले में स्पेशल रेलवे मजिस्ट्रेट अालोक मिश्रा ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा और वर्तमान पार्षद अमित शर्मा सहित 30 लोगों पर 30 हजार का जुर्मान किया है।
इन पर किया गया जुर्माना
पीसी शर्मा, मो. शमीम, अमित शर्मा, गुड्डू चौहान, महमूद अनवर, आमीरउद्दीन, जेरीपाल, रामकृष्ण पवार, बिजेंद्र शुक्ला, रवींद्र साहू, गोपालकृष्ण वाजपेयी, शोभा नरवड़े, राजू नरवड़े, उल्लास सोनकर, लक्ष्मी सैनी, सैय्यद सलाउद्दीन, मो. शाबर, अब्दुल रसीद, नसीम खान, राहुल सिंह राठौर, मो. सफे, अच्छे मियां, आकाश यादव, मांडवी चौहान, ज्योति चौहान, राधा ठाकुर, गीता मिश्रा, संतोष कंसाना, राशिदा,अनस पठान।