इधर केजरीवाल शपथ ले रहे थे, उधर अधिकारियों ने झुग्ग्यिां तोड़ दीं

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में झुग्गियां तोड़े जाने के खिलाफ झुग्गीवासियों ने सीएम अरविन्द केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. शाहदरा में घुग्गी पहलवान क्षेत्र के निकट छोटा नगर में शनिवार को आठ झुग्गियां ठीक उस समय तोड़ी गईं जब अरविन्द केजरीवाल रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ ले रहे थे.

खबरों के मुताबिक, सीएम आवास के बाहर रविवार सुबह प्रदर्शन कर रहे लगभग 40 लोगों में शामिल विद्यावती ने कहा कि अधिकारियों की बर्बरता देखिए. उन्होंने न केवल हमारे मकानों को तोड़ा बल्कि हमें गालियां भी दीं. महिला कांस्टेबलों ने हमसे दुर्व्यवहार किया और यहां तक कि छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक ये लोग सरकारी जमीन पर झुग्गियां बनाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलने पर उन्हें ऐसा करने से रोका भी था.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक ‘असल में पुलिस खुद किसी अवैध निर्माण को नहीं तोड़ती. यह जमीन का मालिकाना हक रखने वाली एजेंसी का काम है’. घटना के समय कथित तौर पर कई लोग घायल हो गए.

केजरीवाल ने चुनाव से पहले वादा किया था कि शहर से एक भी झुग्गी नहीं हटने दी जाएगी और पांच साल में यथास्थान पर उन्हें पुनर्वास उपलब्ध कराया जायेगा.

सूत्रों के मुताबिक घटना के बारे में पार्टी के स्वयंसेवियों ने भी सीएम को सूचित किया जिन्होंने स्थानीय विधायक से मामले को देखने को कहा. इसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!