मुरैना। पंचायत चुनाव कराने जा रहे कर्मचारियों की कार जौरा कस्बे के पास गिट्टी से भरे डंपर से टकरा गई। टक्कर लगने से कार तो क्षतिग्रस्त हुई ही, साथ ही उसमें बैठे पांच कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मचारियों को पहले जौरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी डंपर ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक मुरैना सिंचाई विभाग के 5 कर्मचारियों की पंचायत चुनाव में ड्यूटी सबलगढ़ में लगाई गई थी। सुबह वाहन न मिलने पर पांचों कर्मचारी अपनी कार से सबलगढ़ जा रहे थे। कार में प्रमोद कुमार सिंह राठौर, रविंद्र बाबू अग्निहोत्री, विनोद शर्मा, इंतजार अली, शहजाद खां थे। जैसे ही कर्मचारियों की कार जौरा कस्बे के पास रामचंद पुरा के सामने रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, वैसे ही अचानक सामने से गिट्टी का भरा हुआ डंपर आ गया।
कार डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई और पांचों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत जौरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कर्मचारियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में पांचों कर्मचारियों का उपचार चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। जौरा पुलिस ने आरोपी डंपर ड्राइवर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।
निर्वाचन विभाग को दी सूचना
दुर्घटना होने के बाद पांचों कर्मचारियों ने अपने परिजनों के माध्यम से निर्वाचन विभाग को सूचना दी और वाहन ड्राइवर के खिलाफ हुई एफआईआर को निर्वाचन कार्यालय पहुंचा दिया।