अध्यापकों के विरोध में उतरे उच्च श्रेणी शिक्षक

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग एरिया एजुकेशन ऑफिसर (AEO) की नियुक्ति में अनुभव के सालाना 2 अंक देकर अध्यापकों को लाभ पहुंचा रहा है। इस आदेश के कारण 3200 में से करीब 2500 अध्यापकों का एईओ बनना तय हो गया है। जिसका उच्चश्रेणी शिक्षक सहित अन्य विरोध कर रहे हैं। यह नियुक्ति राज्य शिक्षा सेवा के तहत की जा रही है।

दस्तावेजों के सत्यापन के साथ एईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। चंद दिनों में नियुक्ति आदेश जारी होना है। ऐसे में उच्च श्रेणी शिक्षक अध्यापकों को अनुभव के 2 अंक सालाना देने का विरोध कर रहे हैं। शिक्षक बीबी सिंह ने बताया कि केबिनेट ने एईओ की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की प्रावधान किया है। सौ अंक की इस परीक्षा में 75 अंक लिखित परीक्षा के हैं और शेष 25 अंक अनुभव के हैं। केबिनेट ने यह भी तय किया था कि अनुभव का एक वर्ष में एक अंक मिलेगा। इस तरह से एईओ की भर्ती में उच्च श्रेणी शिक्षकों संख्या ज्यादा रहने की उम्मीद थी। राजपत्र में ही यही नियम जारी हुए, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी की, तो अनुभव के अंक सालाना एक की जगह दो हो गए।

श्री सिंह का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत ऐसा किया गया है। क्योंकि महज 13 साल की सर्विस पूरी करने वाले अध्यापक साल के एक अंक जुटाते तो भी 25 अंक प्राप्त नहीं कर पाते। इसलिए उच्च स्तर पर सामंजस्य बैठाकर अनुभव के सालाना दो अंक का विज्ञापन जारी करा लिया। मामले को हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने सफाई से मामला संभाल लिया और अब मर्जी के मुताबिक नियुक्ति प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। मामले में लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त डीडी अग्रवाल से संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हुई।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });