इंदौर। अपनी नौकरी से फरार चल रहे एक फूड इंस्पेक्टर के इंदौर एवं खंडवा स्थित आवास पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की।
लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है। यह छापा खाद्य आपूर्ति अधिकारी ए के नायक खंडवा के यहां मारा गया है। बताया जाता है कि वे कई समय से सेवा से अनुपस्थित होकर इंदौर में102, मौर्य रिजेंसी, ट्रेज़र आईलैंड के सामने रह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार छापे में बड़े खुलासे की संभावना है। इंदौर एवं खंडवा एक साथ छापे की कार्रवाई की जा रही है। इंदौर में डीएसपी बी एस कुशवाह और खंडवा में टीआई युवराज सिंह चौहान की टीम जांच में जुटी है।
फ़ूड इंस्पेक्टर नायक की इंदौर में दो गैस एजेंसी और राजेंद्र नगर में चार मल्टियां बताई गई हैं। साथ ही रावला स्टेट की खरीदी गयी बेतहाशा जमीने भी शंका के घेरे में हैं। नायक की आय का आकलन किया जा रहा है।