मप्र के चीफ जस्टिस की कोर्ट का बहिष्कार

जबलपुर। हाईकोर्ट बार एसोशिएशन जबलपुर ने आपात बैठक में मप्र के चीफ जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर की कोर्ट के अनिश्चित कालीन बहिष्कार का निर्णय लिया है। अध्यक्ष आदर्शमुनि त्रिवेदी ने बताया कि इस निर्णय को इंदौर व ग्वालियर बार की तरफ से भी समर्थन मिल गया है।

इससे पहले हाईकोर्ट में एक निर्णय से आक्रोशित होकर वकीलों ने हंगामा कर दिया था। इससे अफरातफरी फैल गई। उल्‍लेखनीय है कि अधिवक्ता डीके जैन की जनहित याचिका 25 हजार का जुर्माना लगाकर खारिज कर दी गई। इसके बाद वकील एकत्रित होकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे थे। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर के इस निर्णय से आक्रोशित वकीलों ने हंगामा मचा दिया।

सिल्वर जुबली हॉल में हाईकोर्ट के वकील एकत्रित हुए और आंदोलन की रणनीति बनाने लगे। अधिवक्ता डीके जैन की जो जनहित याचिका खारिज की गई उसमें हाईकोर्ट की प्रशासनिक व्यवस्था को कठघरे में रखा गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!