भोपाल। इन दिनों पुलिस थानों में गोलियां चलने की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं और मौत भी पुलिसवालों की ही हो रहीं हैं। इसे आप इत्तेफाक कहें या प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर आरोप परंतु यह हो रहा है। ताजा मामला बेरसिया से आ रहा है जहां एक हेड कांस्टेबल ने थाने में सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।
बैरसिया एसडीओपी शानू आफताब अली ने बताया कि बैरसिया थाने में आज बुधवार सुबह हेड मोहर्रिर किशोर कुमार ने मालखाने में रखी रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। किशोर कुमार तीन वर्ष से बैरसिया थाने में पदस्थ था और माल खाने का प्रभार देख रहा था।
52 वर्षीय किशोर कुमार ने आज बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मालखाने के अंदर शासकीय रिवाल्वर से खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज के बाद दौड़े पुलिसकर्मियों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने तुरंत मालखाने को सील कर पुलिस के आला अधिकारियों सहित अस्पताल को सूचना दी।
मृतक का परिवार भी बैरसिया में ही रहता है। अभी तक प्रधान आरक्षक किशोर कुमार द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।