मस्जिदों में गौरी गणेश की स्थापना चाहते हैं सांसद आदित्यनाथ

नयी दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं की सोच ही है, जो भाजपा को पीछे की ओर धकेलती है। विवादित बयानों के लिये मशहूर आदित्यनाथ ने अब कहा है कि अगर उन्हें मौका मिल जाये तो देश भर की मस्ज‍िदों में गौरी-गणेश की मूर्तियां स्थापित कर दें।

खैर हिंदुत्‍व का झंड़ा बुलंद करने का दावा करने वाले आदित्यनाथ के लिये यह पहली बार नहीं है। इससे पहले वाराणसी में उन्होंने कही कहा था कि जब हिंदू समाज काशी विश्‍वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाता है जो ज्ञानवापी मस्जिद हम सबका का मुंह चिढ़ाता है। आज क्या-क्या कहा? इसके बाद योगी ने जो कहा है उसपर विवाद होना तय है।

योगी ने कहा कि अगर मौका मिले तो देश के हर मस्जिद में गौरी-गणेश की मूर्ति विराजमान कर देंगे। योगी आदित्यनाथ ने ये बातें वाराणसी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मक्का में गैर मुस्लिम नहीं जा सकता है। वेटिकन सिटी में गैर ईसाई नहीं जा सकता है। हमारे यहां हर कोई आ सकता है।

वेटिकन सिटी मदर टेरेसा को संत घोषित करता है, लेकिन विदेशी भारतीय संतों को हेय दृष्टि से देखते हैं। हर बार की तरह राम मंदिर पर विवादित बोल बोलते हुए योगी ने कहा कि आश्चर्य होता है, 80 प्रतिशत से अधिक हिंदू होने के बावजूद राम मंदिर के लिए हम सबको लहू बहाना पड़ता है। गो-रक्षा के लिए गुहार लगानी पड़ती है। काशी के बारे में कहा जाता है कि दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी है ये लेकिन जब काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं तो ज्ञानवापी मस्जिद हम सबको चिढ़ाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });