नईदिल्ली में ईसाईयों का प्रदर्शन

नईदिल्ली। राजधानी में गिरिजाघरों पर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे ईसाई समुदाय के लोगों को गृहमंत्री ने चर्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. गृहमंत्री ने इस मसले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है.

गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे ईसाई समुदाय के लोगों का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री से मिला. राजनाथ सिंह के साथ बैठक में ईसाई समुदाय के लोगों ने गिरिजाघरों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर चिंता जाहिर की और सुरक्षा की मांग की, इसके बाद गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षा का आश्वासन दिया.

इससे पहले गिरिजाघरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास का रुख कर रहे करीब 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है. ईसाई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रदर्शनकारी मध्य दिल्ली में स्थित सैक्रेड हार्ट कैथ्रेडल चर्च में एकत्र हुए.

प्रदर्शनकारियों ने 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगाए. उनके हाथों में 'हम पर हमला रोको' और 'हम सब शांति चाहते हैं' जैसे नारे लिखे बैनर थे. उन्होंने दिल्ली में गिरिजाघरों पर हुए सभी हमलों की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने की मांग भी की.

दो फरवरी को दक्षिणी दिल्ली में स्थित एक गिरिजाघर में सेंध लगाकर कुछ पवित्र चीजें और डीवीडी प्लेयर चुरा लिए गए थे. इससे पहले एक दिसंबर को पूर्वी दिल्ली के एक चर्च पर कथित आगजनी सहित हमले के चार अन्य मामले भी सामने आए थे.

वसंत विहार के स्थानीय निवासी डेविड जॉनी (35) ने कहा, 'हम न्याय मांगते हैं, क्योंकि अधिकारियों ने हमारी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.' पुलिस ने कहा कि राजनाथ सिंह के आवास की ओर जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });