बीजिंग। चीन के हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझोऊ में एक ऐसा रेस्तरां है, जिसने घोषणा की है कि हर दिन उसके यहां आने वाली 50 खूबसूरत युवतियों से उनके खाने का बिल नहीं लिया जाएगा। दक्षिण कोरिया के इस रेस्तरां का नाम "जेजू आईलैंड रेस्टोरेंट" है। यह विशेष रूप से "ह्यूओ ग्यूओ" (हॉट पॉट) नाम के परंपरागत व्यंजन के लिए जाना है। यह पतले कटे हुए मांस, सब्जियों, मशरूम, अंडे और सी फूड से तैयार किया जाता है।
"पे बाई ब्यूटी" ऑफर
इसके लिए रेस्तरां प्रबंधन में एक विशेष डील तैयार की है। इसके तहत जो भी युवती खूबसूरती के पैमाने पर सबसे ज्यादा अंक हासिल करेगी, उसे खाना मुफ्त दिया जाएगा। रेस्तरां ने इस ऑफर या प्रतियोगिता को "पे बाई ब्यूटी" नाम दिया है। हर दिन 50 महिलाओं को मुफ्त भोजन कराने का ऑफर है।
खूबसूरती का पैमाना
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार प्लास्टिक सर्जन का एक समूह युवतियों की खूबसूरती की जांच पड़ताल कर उन्हें अंक देता है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सबसे पहले युवतियों के चेहरे को स्कैन किया जाता है। इसके लिए रेस्तरां के अंदर स्कैनिंग मशीन भी लगाई गई है। इसके बाद चेहरे की स्कैन इमेज विशेषज्ञों को भेज दी जाती है। ये विशेषज्ञ चेहरों का परीक्षण कर पेशेवर तरीके से युवतियों को अंक देते हैं। युवतियों के चेहरे, आंख, नाक और मुंह की सुंदरता के हिसाब से विशेषज्ञ इनका परीक्षण करते हैं। जानकारी के अनुसार चौड़े माथे वाली युवतियों को प्रतियोगिता में विशेष लाभ मिलता है। रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर ये अंक देखे जा सकते हैं। यहां हर तीस मिनट में पांच सबसे ज्यादा नंबर पाने वाली युवतियों को मुफ्त खाना दिया जाता है।
शहर की खराब हो रही छवि
हालांकि जिला प्रशासन ने इस ऑफर को अनुमति नहीं दी है और रेस्तरां प्रबंधन पर शहर की छवि खराब करने का आरोप भी लगा रहा है। रेस्तरां के विज्ञापन बोर्ड को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों की एक टीम भी भेजी थी। वहीं रेस्तरां प्रबंधन का कहना है कि विरोध को दरकिनार कर वे यह विशेष ऑफर देते रहेंगे।
वजन के आधार पर डिस्काउंट
किसी चीनी रेस्तरां में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर ऐसे ऑफर रेस्तरां चलाते रहते हैं। चोंगकिंग महानगर पालिका में भी एक रेस्तरां लोगों को उनके वजन के आधार पर डिस्काउंट और मुफ्त खाना दे रहा है। पुरुषों के मामले में जितना ज्यादा वजन होगा, उतना ही ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा। जैसे जो पुरुष ग्राहक 140 किलोग्राम को होगा, उसे रेस्तरां में खाना मुफ्त मिल जाएगा। वहीं जो महिला 34.5 किलोग्राम से कम होगी, उसे भी यही ऑफर दिया जाएगा। शंघाई में भी एक रेस्तरां ग्राहक के शरीर की लंबाई के आधार पर डिस्काउंट देता है।