इंदौर। नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा और नगर पालिका परिषद् हरदा तथा नगर परिषद् छनेरा, बनखेड़ी, बड़ौनी, शमशाबाद, छापीहेड़ा और पटेरा में मतगणना की जा रही है। इनमें नगर पालिका परिषद् हरदा तथा नगर परिषद् छनेरा में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए मतदान हुआ था।
दोपहर तक नतीजे आने की उम्मीद जताई जा रही है। इंदौर में नेताओं के विलंब से पहुंचने के कारण नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम खोलने में विलंब हुआ। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश त्रिपाठी ने भी नाराजगी जताई। करीब आठ बजकर 38 मिनट पर स्ट्रांग रूम खोला गया।
डाक मतपत्रों की गिनती में शुरूआती दौर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।दतिया नगर पंचायत के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष के लिए भारतीय जनता पार्टी की सावित्री सूत्रधार चुनाव जीत गई हैं। वहीं विदिशा जिले की शमशाबाद नगर पंचायत में कांग्रेस के कृष्ण माहेश्वरी विजयी हुए हैं। उन्होंने 479 मतों से जीत हासिल की है।
वार्डों की संख्या नगर पालिक निगम भोपाल में 85, इंदौर में 85, जबलपुर में 79 और छिन्दवाड़ा में 48 है। नगर परिषद बनखेड़ी, बड़ौनी, शमशाबाद, छापीहेड़ा और पटेरा में 15-15 वार्ड हैं।
महापौर के 35, अध्यक्ष के 23 और पार्षद के 1612 अभ्यर्थी
महापौर के 4, अध्यक्ष के 7 और पार्षद के 372 पद के लिये 31 जनवरी को मतदान हुआ था। चुनाव मैदान में महापौर के 35, अध्यक्ष के 23 और पार्षद के 1612 अभ्यर्थी थे।
नगर पालिक निगम भोपाल में महापौर के 17, पार्षद के 456, इंदौर में महापौर के 5, पार्षद के 320, जबलपुर में महापौर के 7, पार्षद के 403 और छिन्दवाड़ा में महापौर के 6 एवं पार्षद के 166 अभ्यर्थी हैं।
नगर परिषद पटेरा में अध्यक्ष के 3, पार्षद के 49, बनखेड़ी में अध्यक्ष के 3, पार्षद के 60, शमशाबाद में अध्यक्ष के 3, पार्षद के 42, छापीहेड़ा में अध्यक्ष के 6, पार्षद के 51 और बड़ौनी में अध्यक्ष के 8 और पार्षद के 65 अभ्यर्थी हैं।