ग्वालियर। डकैत घीसा बंजारा धीरे-धीरे अंचल में अपनी सक्रियता बढ़ाता जा रहा है। ग्रामीण भय से मुंह खोलने को तैयार नही हैं। मुख्य रूप से उक्त डकैत का घाटीगांव, मोहना, करहिया, पोहरी एवं हरसी क्षेत्र में मूवमेंट पाया जाता है।
डकैत के सक्रिय होने से ग्रामीण रात्रि में अपने खेतों की देखभाल करने नहीं जा पा रहे हैं, जिससे फसल बर्बाद हो रही है। घाटीगांव, हरसी, षिवपुरी में पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है। हरसी के ग्रामीणों को घीसा बंजारा की लोकेषन पता है, लेकिन पुलिस के सामने मुंह खोलने को सुरक्षा कारणों से तैयार नही हैं। शासकीय अमला भी डकैत की उपस्थिति की बात सुनकर दहषत में हैं। पुलिस ने घीसा को टी-44 पर पुलिस महानिरीक्षक आदर्ष कटियार के निर्देष पर पंजीबद्ध किया है। पुलिस गिरोह के पीछे लगी है, लेकिन फिलहाल पकड़ से दूर है।