भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले में पलेरा थाने के प्रभारी राम दयाल को गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने निलंबित करने का ऎलान किया। थानेदार पर एक पीडित को हवालात में बंद कर पिटाई करने का आरोप है। गृहमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में थानेदार के निलंबन की घोषणा की।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने एक सवाल के जरिए गृहमंत्री गौर को बताया कि पलेरा थाने के प्रभारी रामदयाल ने चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाले रज्जू यादव के आवेदन पर कार्यवाही करने के बजाय रज्जू को ही थाने में बंद कर जमकर पिटाई की। गृहमंत्री ने सदन को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पलेरा थाने के प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि एक विधायक ने थानेदार को निलंबित किए जाने की मांग की, जिस पर तहकीकात के बाद अमल किया गया।