भिंड। पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 में द्वितीय चरण का मतदान 5 फरवरी को सुबह 7 से शुरू हो गया। इस दौरान भिंड और मुरैना जिले में फायरिंग के साथ मतपेटियां लूटने का समाचार मिला है। इससे 3 बूथों में मतदान रोकना पड़ा है।
भिंड जिले के मिहोनी गांव में महिलाओं की पिटाई भी की गई। रानीपुरा बूथ में बैलेट छीने गए। वहीं कमाई गांव में की गई फायरिंग से एक महिला की मौत हो गई। वहीं अटेर के रेपुरा में भी फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई।