आॅनलाइन प्रॉपर्टी सेल को मिला दमदार रेस्पांस, बिल्डर्स खुश

Bhopal Samachar
नई दिल्‍ली। भारत में ई-कॉमर्स की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिए रियल्टी सेक्टर भी वर्चुअल मार्केटप्लेस में संभावनाएं टटोल रही है। रियल्टी सेक्टर की कई कंपनियां ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ फ्लैट सेल करने के लिए टाईअप किया है।

पुणे की कंपनी कोल्टे पाटिल डेवलपर्स ने स्नेपडील के साथ और टाटा की सब्सिडरी कंपनी टाटा हाउसिंग ने हाउसिंग डॉट कॉम से इनवेंटरी सेल करने के लिए टाईअप की है। ऑनलाइन फ्लैट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए खरीददारों को रियल्टी कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं।

स्नेपडील के वीपी (फैशन) अमित महेश्‍वरी ने बताया कि स्नेपडील पर अगस्‍त महीने में रियल एस्टेट कैटेगरी लांच किया गया था। इस कैटेगरी पर कस्टमर्स की ओर से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हाउसिंग डॉट कॉम के सहसंस्थापक अदि्वतीय शर्मा ने कहा कि पिछले कई दशक से घर की खरीददारी में कोई बदलाव नहीं हुआ था। घर खरीददार प्रॉपर्टी खरीदने के लिए महीनों सही प्रोजेक्‍ट का चुनाव करने में समय बरबाद करते थे। ऑनलाइन प्रॉपर्टी मिलने से यह समस्या हल हुई है। प्रॉपर्टी मार्केट कीमत से कम कीमत पर भी मिल रही है। हाउसिंग डॉट कॉम खरीददारों को प्रोजेक्‍ट को 3डी देखने की सुविधा मुहैया करा रही है।

स्नेपडील पर अपने प्रॉजेक्ट लांच करने या अपने लोकल शहर में इंटरनेट/फेसबुक पर विज्ञापन जारी करने के लिए संपर्क करें:- 9425137664

स्नेपडील पर प्रॉपर्टी देखने के लिए यहां क्लिक करें
हाउसिंग डॉट कॉम पर जाने के लिए यहां क्लिक करें


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!