सेंधवा। बीजेपी अध्यक्ष के नाम की प्लेट लगे वाहन में महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में स्प्रिट लाकर नकली शराब बनाकर बेचने वाले तस्करों को पकड़ने में आबकारी विभाग को सफलता हाथ लगी है जिसमे एक इंडिका वाहन में 150 लीटर स्प्रिट ले जाते दो लोगो को एन एच 3 पर पकड़ा गया, पकडे गए आरोपियों के मुताबिक इस स्प्रिट से सेकड़ो लीटर शराब बनाकर पंचायत चुनाव में कुछ सरपंच पद के उम्मीदवारों को देने के लिए उक्त माल लाया जा रहा था।
जहा एक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोरगुल 4 तारीख को थमने वाला है वही चुनाव को लेकर आम जनता के साथ खिलवाड़ करने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े सरपंच पद के उम्मीदवारों ने अपने वोटरों को अपनि और रिझाने और वोट अपने पक्ष में करने के लिए जामपाटी के सरपंच ने वहा की जनता के साथ जान से खिलवाड़ करने के लिए जहरीली नकली शराब पिलाने के लिए बुलवाई थी, तभी मुखबिरी की सूचना पर आबकारी अधिकारी व् उनकी टीम ने एक इंडिका सहित दो आरोपियों को एन एच 3 पर नारायण दास हास्पिटल के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन आबकारी विभाग के कर्मचारी ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जिसमे आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया जिसमे विभाग का एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया।
महाराष्ट्र से नकली शराब बनाने के लिए लाया जा रहा 150 लीटर स्प्रीट तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार डेढ़ लाख का माल जप्त आबकारी विभाग कार्यवाही आबकारी के ड्राइवर पर तस्करों ने किया हमला घायल ड्राइवर को अस्पताल लाया गया जहा उसका इलाज किया गया
यह भी बड़ा जाँच का विषय है की बीजेपी की नेम प्लेट का सहारा लेकर तस्करी करने वालो को किस नेता की शह प्राप्त है या कही इन सबमे किसी बड़े नेता का तो हाथ नहीं।