नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसका समर्थन करने की जामा मस्जिद के इमाम सैयद अव्दुल्ला बुखारी के समर्थन को ठुकरा दिया।
आप के नेता संजय सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक सोच का विरोध करती है और उसे हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई सभी के समर्थन की जरूरत है तथा वह सभी को साथ लेकर चलना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि सैयद बुखारी ने आज अपील जारी कर दिल्ली के लोगों विशेषकर मुसलमानों से विधानसभा के कल होने वाले चुनाव में आप का समर्थन करने की अपील की।
आप नेता ने कहा कि सैयद बुखारी कभी कांग्रेस के पक्ष में कभी भाजपा के पक्ष में तथा कभी अन्य दलों के पक्ष में अपील करते रहते हैं। आज उनका बयान आते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रतिक्रिया जारी कर दी और दोनों की युगलबंदी शुरू हो गयी है।
उन्होंने सैयद बुखारी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो व्यकित अपने बेटे के दस्तारबंदी के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री को नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आमंत्रित करता हो, हमें उसके समर्थन की जरूरत नहीं।