ग्वालियर। एयरफोर्स स्कूल में ड्रेस कोड फाॅलो नहीं करने पर बच्चों को मैदान के चक्कर लगाने की सजा के मामले में कलेक्टर पी. नरहरि ने डीपीसी को जांच के निर्देष दिये हैं। वहीं पैरेंट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सुधीर सप्रा ने भी इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।
बाल संरक्षण अधिकार आयोग शिक्षा का अधिकार आदि के निर्देषों के बाद भी बच्चों को सजा देने के मामले में कमी नहीं आई है। एयरफोर्स स्कूल में महज मौजे दूसरे रंग के पहनकर पहुंचे छात्रों को षिक्षक ने स्कूल मैदान के 5 चक्कर लगाने की सजा दी थी, इस मामले को प्रषासन ने गंभीरता से लिया है।