नीलीबत्ती वाली जीप में युवती का गैंगरेप

चित्रकूट। सनसनीखेज वारदात में मानिकपुर के आरपीएफ थाने से संबद्ध नीली बत्ती लगी जीप सवार दो युवकों ने सोमवार देर रात कर्वी कोतवाली के सामने से जीजा-साली को अगवा कर लिया। जीजा को रास्ते में पीटकर फेंक दिया और आगे जाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने जीप बरामद कर इलाहाबाद निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तरौंहा मुहल्ला निवासी युवक अपनी ससुराल सतना (मप्र) गया था। सोमवार की रात करीब ढाई बजे वह साली के साथ चित्रकूट एक्सप्रेस से चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशन पर उतरा और रिक्शे से दोनों घर जा रहे थे। कोतवाली के पास नीली बत्ती लगी सफेद जीप पर दो युवकों ने खुद को आरपीएफ जवान बताते हुए तलाशी के नाम पर दोनों को गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी को इलाहाबाद रोड की ओर ले जाने पर उन्होंने विरोध किया तो उसमें बैठे रेलवे कैंटीन संचालक विजय कुमार व चालक कृष्ण कुमार यादव ने युवक को पीटने के बाद सरैंया के पहले माराचंद्रा मार्ग पर फेंक दिया और बोड़ी पोखरी की ओर निकल गए। घायल युवक ने सरैंया चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

पता चला है कि विजय व कृष्ण कुमार ने हाईवे पर एक खेत के पास गाड़ी रोककर युवती से दुष्कर्म किया। बाद में उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की। थोड़ी देर बाद पुलिस को जीप रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिल गई। उसका चालक कृष्ण कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!