सावधान! वैलेंटाइंस डे पर सादा कपड़ों में गश्त करेगी महिला पुलिस

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। वैलेंटाइंस डे पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में सड़कों पर उतारा जाएगा। मॉल, सिनेमा हाल, कॉलेज परिसर, प्रमुख बाजारों में काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने सभी जिला पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे वैलेंटाइंस डे पर किसी भी संगठन को प्रदर्शन की इजाजत न दें।

कनॉट प्लेस, खान मार्केट, नेहरू प्लेस, सरोजनी नगर, वसंत कुंज, वसंत विहार, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ पार्क समेत अन्य क्षेत्रों में पीसीआर वैन गश्त करेगी। पुलिसकर्मियों को पूरे दिन अपने अपने क्षेत्रों में गश्त करने को कहा गया है। ऐसी किसी भी जगह जहां प्रदर्शन या अराजक तत्वों के पहुंचने की संभावना है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सभी थानों की महिला पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में होटलों के बाहर व बाजारों में गश्त करते रहने का आदेश दिया गया है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं।

वीडियो रिकार्डिग की जाएगी
शनिवार को किसी भी जगह से हंगामा या प्रदर्शन की कॉल मिली तो मौके की वीडियो रिकार्डिग कराई जाएगी। हंगामा करने वाले लोग कई बार भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो जाते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने में दिक्कत होती है। इन स्थितियों से निपटने के लिए ही वीडियो रिकार्डिग कराई जाएगी।

गिफ्ट की जमकर खरीदारी
वैलेंटाइंस डे के दिन अपने ‘खास’ को गिफ्ट देने के लिए लोगों ने शुक्रवार को जमकर खरीदारी की। गिफ्ट में टेडी बियर से लेकर मोबाइल फोन, घड़ी, कपड़े तथा अन्य सामान शामिल हैं। सेंट्रल पार्क, लोदी गार्डन, इंद्रप्रस्थ पार्क समेत अन्य जगहें प्रेमी युगलों से आबाद हैं। इसी दिन (वैलेंटाइंस डे) अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। ऐसे में प्रेमी युगलों ने अपने कार्यक्रम में रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को भी शामिल किया है। 

समारोह में शामिल होने के बाद उन्होंने मूवी, शॉपिंग और खाने-पीने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। साफ्टवेयर इंजीनियर हिमांशु जैन कहते हैं कि शनिवार को उनकी छुट्टी है। वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पूरा समय अपनी प्रेमिका को देंगे। ‘डांस फॉर डेमाक्रेसी’ समूह से जुड़े पीयूष ने बताया कि वह और उनकी गर्लफ्रेंड अरविंद केजरीवाल के प्रचार अभियान में शामिल थे। दोनों शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद घूमने निकलेंगे।

वैलेंटाइंस डे की तैयारियों में पति-पत्नी भी जुटे हुए हैं। एक सर्वे के मुताबिक इन दिनों ब्यूटी पार्लर में जाने वालों की संख्या में 35 से 40 फीसद की वृद्धि हुई है। इनमें युवक व युवतियां दोनों शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!