देवरीकलाँ (सागर)। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दक्षिण वनमण्डल अधिकारी एसके शर्मा के निर्देशन में सहजपुर में उड़नदस्ता द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
वन विभाग ने पत्रकारों की मौजूदगी में दो स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर मनीराम दुबे के यहाँ से दीवान पलंग सहित औजार जब्त किये। मनीराम दुबे सहजपुर में खुले रूप से अवैध फर्नीचर का निर्माण कार्य करते हुए पाए गए। वहीं दूसरे स्थान पर छापामार कार्यवाही सहजपुर की राशन दुकान में की गई। उक्त राशन दुकान सेल्स मैन राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू तिवारी द्वारा संचालित है। वन विभाग का के उड़नदस्ते को राशन दुकान में कार्यवाही के दौरान घण्टों मशक्कत करनी पड़ी।
राशन दुकान विक्रेता राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पहले ताले की चाबी नहीं होने की बात कहकर विभाग को घण्टों तक परेशान किया। वहीं स्थानीय वन विभाग के अधिकारी भी उड़नदस्ते का सहयोग करते नजर नहीं आए। कार्यवाही के दौरान वन विभाग के अधिकारी बी.एल. शर्मा ने राशन दुकान को चाबी न होने के कारण सील करने या ताला लगाने की बात कही। वहीं उड़नदस्ता प्रभारी उक्त राशन दुकान की जाँच करने की बात करते नजर आए। इसी के बीच वन विभाग घण्टों उलझा रहा।
उड़नदस्ता के अधिकारी ने ताला तोड़कर जाँच करने की बात कही तो एस.डी.ओ. के.एल. जाधव ने उस पर सहमति दी और एक घण्टे की मशक्कत के बाद राशन दुकान का ताला टूटा। ताला टूटने के दौरान स्थानीय वनकर्मी मामले की लीपापोती करने में लगा रहा। लेकिन स्थानीय लोगों एवं पत्रकारों की मौजूदगी के चलते विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए यूरिया की बोरियों को हटाया तो अवैध रूप से रखे हुए सागौन के 8 नग प्राप्त हुए जिनका मूल्य लगभग 15-20 हजार आँका गया। वन विभाग ने राशन दुकान विक्रेता राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू तिवारी के विरूद्ध पी.ओ.आर. क्रमांक 1746/2 एवं मनीराम दुबे के विरूद्ध पी.ओ.आर. क्रमांक 1746/1 पर प्रकरण दर्ज किया। कार्यवाही के दौरान डी.एफ.ओ. उड़नदस्ता के प्रभारी डिप्टी रेंजर सतीष कुमार, एस.डी.ओ.एफ. के.एल. जाधव रेंजर एस.उस. तोमर, वन रक्षक संतोष यादव, विजय बहादुर, नरसिंह पवैया, धनीराम आदि रहे।