पढ़िए भारत पाक के बीच अब तक बने रिकार्ड

Bhopal Samachar
एडिलेड। गत विजेता भारत विश्व कप के ग्रुप ‘बी’ में रविवार को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वन-डे मैचों में जीत-हार के लिहाज से पाकिस्तान का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा हो, लेकिन विश्व कप में तो पाकिस्तान एक बार भी भारत को हरा नहीं पाया है। आइए विश्व कप में भारत-पाक मैचों से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

भारत अपराजेय : विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक पांच मैच खेले गए है और दुनिया जानती है कि भारत इन सभी मैचों में विजयी रहा है। भारत ने क्रिकेट महाकुंभ में 1992, 1996, 1999, 2003 और 2011 में पाकिस्तान को हराया था।

इन दोनों टीमों के बीच 1992 के विश्व कप में पहली बार मुकाबला हुआ था। उस वक्त उस मैच से इनके बीच खेले गए मैचों में गए जीत-हार के मामले में प‍ाकिस्तान 24-11 से आगे था। इनमें से भी अंतिम 21 मैचों में 18 मैचों में पाकिस्तान विजयी हुआ था, इसलिए सिडनी में विश्व कप में मिली हार उसके लिए किसी झटके से कम नहीं थी।

इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 126 वन-डे मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से पाकिस्तान ने 72 और भारत ने 50 मैच जीते हैं। लेकिन विश्व कप के लिहाज से इस रिकॉर्ड का कोई मायना नहीं रह जाता है। 1992 विश्व कप के बाद से इन टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ी, लेकिन पाकिस्तान की हालत बेहतर ही रही। इसके बाद खेले गए 89 मैचों में से पाक ने 48 और भारत ने 39 मैच जीते।

सिर्फ एक शतक : इन दोनों टीमों के बीच हुए पांच हाईवोल्टेज मैच में मात्र एक शतक बन पाया है। पाकिस्तान के सईद अनवर ने 2003 विश्व कप में सेंचुरियन में 101 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। भारत की तरफ से पाक के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 98 है जो इसी मैच में सचिन तेंडुलकर ने बनाया था। सिडनी में 1992 में हुए पहले विश्व कप मैच के बाद इन दोनों टीमों के बीच 89 मैच खेले गए जिनमें 49 शतक लगे। इनमें से पाकिस्तान ने 30 और भारत ने 19 शतक लगाए, लेकिन आश्चर्य यह है कि इसके बाद खेले गए चार विश्व कप मैचों में मात्र 1 शतक लग पाया।

सचिन खेले सभी मैचों में: भारत को इस मैच में सचिन तेंडुलकर की कमी खलेगी, क्योंकि उन्होंने इन सभी पांचों विश्व कप मैचों में हिस्सा लिया और वे तीन मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इन मैचों में 54*, 31, 45, 98 और 85 रनों का योगदान दिया।

पाकिस्तान को सईद अनवर की कमी खलेगी, उनका भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन टीम की तरफ से सबसे निराशाजनक प्रदर्शन इंजमाम उल हक ने किया, उन्होंने 4 पारियों में 50 के स्ट्राइक रेट से मात्र 61 रन बनाए। शाहिद अफरीदी भी 3 पारियों में मात्र 34 रन बना पाए।

सर्वाधिक रन सचिन के नाम : भारत-पाक विश्व कप मैचों में सर्वाधिक 313 रन सचिन तेंडुलकर ने 5 मैचों में 78.25 के औसत से बनाए, इनमें 3 अर्द्धशतक शामिल है। सईद अनवर ने 3 मैचों में 61.66 के औसत से 185 रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन (3 मैचों में 118 रन), आमिर सोहेल (2 मैचों में 117 रन) और राहुल द्रविड़ (2 मैचों में 105 रन) का क्रम आता है।

वेंकटेश सबसे सफल गेंदबाज : पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज वसीम अकरम भारत के खिलाफ तीन मैचों में मा‍त्र 2 विकेट ले पाए जबकि शोएब अख्तर ने 2 मैचों में 6.30 के इकानॉमी रेट से 2 विकेट लिए। भारत की तरफ से वेंकटेश प्रसाद ने 2 मैचों में 9 के औसत से 8 विकेट लिए। जवागल श्रीनाथ ने चार मैचों में 7 विकेट हासिल किए।

टॉस जीतकर टीम ने पहले बल्लेबाजी की : इन दोनों टीमों के बीच दबाव इतना ज्यादा होता है कि टीमों ने परिस्थिति कैसी भी हो, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने चार बार टॉस जीता, दो बार 230 से कम स्कोर बनाया लेकिन जीतने में सफल रहा। पाकिस्तान ने 2003 में सेंचुरियन में टॉस जीतकर 273 रन बनाए, लेकिन हार नहीं टाल पाए।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!