मध्यप्रदेश/इंदौर। शासकीय होल्कर साईंस महाविद्यालय द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण को लेकर की जा रही है। इस पहल के तहत यह तय किया जा रहा है कि विद्यार्थी शिक्षक और प्राचार्य प्रति माह के चौथे शनिवार को साईकिल से महाविद्यालय आऐंगे। दरअसल शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने, पैट्रोल - डीज़ल की बचत करने और हरियाली सहेजने को लेकर जनजागरूकता जगाने के लिए होलकर साईंस काॅलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है।
इस निर्णय के बाद महाविद्यालय में प्रति माह चौथे शनिवार को हर कोई साइकिल से ही आवाजाही करता नज़र आएगा। यही नहीं काॅलेजे में प्रवेश के लिए बने तीनों गेटों से पर्सनल व्हीकल की एंट्री नहीं दी जाएगी। इस तरह की व्यवस्था लागू हो जाने के बाद प्रत्येक शनिवार को इस तरह की व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी।
इस व्यवस्था की पहल संस्था प्राचार्य डाॅ. आर के तुगनावत पब्लिक ट्रांसपोर्ट से काॅलेज पहुंचेंगे। महाविद्यालय के समीप रहने वाले 150 से अधिक फैकल्टी और कर्मचारी पैदल ही महाविद्यालय पहुंचेंगे। जो करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर निवास करते हैं वे साईकिल से महाविद्यालय पहुंचेंगे। इसके अलावा दूर रहने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट से घर पहुंचेंगे।