गंजम। ओडिशा के गंजम जिले में एक सरकारी स्कूल के लेखाकार द्वारा लड़कियों की न्यूड तस्वीरें खींचे जाने के बारे में जानने के बाद लगभग 60 लड़कियों ने हॉस्टल छोड़ दिया है। आरोप है कि इस काम में हॉस्टल के खानसामे ने लेखाकार की मदद की थी। यह घटना गंजम जिले के गुदियाली क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लेखाकार ने पिछले साल पिकनिक पर गए विद्यार्थियों की तस्वीरें खींची थीं। उसके पास से कम से कम 22 निर्वस्त्र और अद्र्धनग्न तस्वीरें बरामद की गई हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका टी. अन्र्नपूर्णा पात्रा ने इस संबंध में डीपीसी को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच करने के बाद जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एस. सी. दास ने लेखाकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) सुदाम मंडल ने बताया कि लेखाकार और खानासामे ने इस्तीफा दे दिया है जबकि छात्रावास की वार्डन घटना के बाद से लंबी छुट्टी पर है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार से अब तक लगभग 60 से 87 लड़कियां छात्रावास छोड़कर अपने घर जा चुकी हैं। लड़कियां निचली जातियों से संबंद्ध थीं और कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्रा थीं। कबिसूर्या नगर के प्रभारी डी. आर. पटनायक ने बताया कि उन्होंने स्कूल के लेखाकार तुलू भुइंया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह अभी फरार है।