पढ़िए चीन के बारे में कुछ चौकाने वाली बातें

बीजिंग: चीन के बारे में जो बातें हम आपको बताने जा रहे हैं शायद ही आपको उसके बारे में कोई जानकारी हो। अभी तक आपको चाइनीज माल के बारे में ही जानते होंगे जिससे लोग नफरत करते है लेकिन इस देश की कुछ बातें ज्ञानवर्धन होगी बल्कि यह जानने के बाद आप एक बार चीन की यात्रा करना चाहेंगे तो आइए जानिए, चीन की कुछ अनोखी बातें-

1.चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है क्योंकि चीन में खरीदने की क्षमता अमरीका से ज्यादा है।
2.चीन में अंग्रेजी बोलने वाले लोग अमरीका से ज्यादा है।
3.चीन में अमीर लोग अपने आरोपों के बदले दूसरे को जेल भेज सकते हैं।
4.साल 2025 तक चीन में न्यूयॉर्क के बराबर 10 शहर होंगे।
5. अगर आप चीन में हैं तो आप IKEA स्टोर में सजे बेड पर आराम कर सकते हैं। IKEA दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर स्टोर है।
6.चीन में एक ऐसी भी वेबसाइट है जहां गर्लफ्रैंड उधार पर मिलती है।
7.दुनिया के किसी भी कोने में अगर आपको जायंट पांडा नजर आए तो आंखें मूंदकर मान लीजिएगा कि उस पर चीन का अधिकार है। चीन ने इस प्रजाति को लीज पर लिया है और तो और इनके बच्चों पर भी चीन का ही हक माना जाएगा।
8. अगर आप हॉट एयर बैलून से धरती को निहारने निकलेंगे, तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नजर आएगा।
9. चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग है. इसे 'इटेबल बर्ड नेस्ट' सूप या 'स्विफ्टलेट' भी कहते हैं। इस सूप की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता है वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है।
10. चीन में एक लड़के ने सिर्फ iPad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी।

इतनी सारी बातें किसी अन्य देश में शायद ही सुनने को मिली हो।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });