इंदौर। चंदन नगर में एक पड़ौसवाली आंटी पर 5 बच्चों के पिता पर लाइन मारने का आरोप लगा है। बड़ी बेटी नेहा (20) जब आंटी को समझाने गईं तो आंटी ने नेहा के सिर पर ईंट दे मारी।
ई-सेक्टर चंदन नगर में रहने वाली नेहा पिता संजय राठौर (20) ने सोमवार देर रात अपनी मां रेखा के साथ चंदन नगर थाने पहुंचकर उसके घर के पास ही रहने वाली नरगिस के खिलाफ मारपीट करने व धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नेहा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। घर के पास ही रहने वाली नरगिस ने पिछले कुछ समय से संजय राठौर के मोबाइल पर फोन पर बात करते हुए उससे दोस्ती की, फिर अपने प्रेम जाल में फंसाते हुए बहकाने लगी कि संजय अपनी पत्नी व पांच बच्चों को छोड़कर नरगिस से शादी कर ले।
संजय ने उसे काफी समझाया, लेकिन तब भी नरगिस ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। सोमवार रात करीब दस बजे भी जब नरगिस ने संजय को फोन किया तब खुद संजय ने अपनी पत्नी रेखा, दो जवान बेटियों नेहा व राखी के साथ नरगिस को समझाइश देने पहुंचाया था।
नरगिस के घर के बाहर जाकर जब बड़ी बेटी नेहा ने उसे आवाज देकर बाहर बुलाया व समझाया कि उसके पिता को फोन कर परेशान नहीं करे तब नरगिस ने नेहा के सिर पर ईंट दे मारी। सिर फूटने से लहूलुहान हुई नेहा को संभालने गई उसकी मां रेखा व छोटी बहन राखी से भी नरगिस ने मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर चलता कर दिया। घटना के बाद घायल नेहा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पहुंची चंदन नगर पुलिस ने आरोपी नरगिस के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोज शुरू की है।