ब्यॉयफ्रेंड संग रात बिताई, मां से कहा गैंगरेप हो गया

सौमित्र एस. सेन/नागपुर। सकरदरा पुलिस स्टेशन के सिपाही मंगलवार से ही 17 वर्षीय एक लड़की के साथ गैंगरेप करने के आरोपियों को ढूंढ रहे थे। लेकिन रातभर खोजबीन करने के बाद उन्हें पता चला कि वह लड़की तो झूठी कहानी के दम पर पुलिस को घुमा रही थी। देर से घर आने पर मां के गुस्से से बचने के लिए उस लड़की ने अपने साथ गैंगरेप होने की झूठी कहानी गढ़ डाली।

लड़की ने पुलिस को बताया था कि उसे 3 अनजान लोगों ने ऑटोरिक्शा में खींच लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि दरअसल यह गैंगरेप का नहीं बल्कि अफेयर का किस्सा था। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर लड़की टूट गई और सच्ची कहानी बताई।

लड़की ने बताया कि उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ था और वह अपने प्रेमी आतिश ठाकरे के साथ थी। एक्स-रे टेक्निशन की ट्रेनिंग ले रही सविता (बदला हुआ नाम) अपनी मां व मामा के साथ रहती है। मंगलवार को सविता अपने इंस्टिट्यूट से तो निकली लेकिन घर नहीं पहुंची। घर वाले उसे ढूंढ रहे थे। देर शाम वह बदहवास हालत में घर की तरफ आते हुए उन्हें मिल गई। देर से आने और गायब रहने पर मां की डांट से बचने के लिए उसने गैंगरेप की कहानी बना दी।

परेशान घरवाले सविता को लेकर सकरदरा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने बताया कि वह पहले उन्हें तिरंगा चौक लेकर गई और कहा कि यहीं से उसे किडनैप किया गया था। लेकिन जल्द ही उसने बयान बदला और कहा उसे सकरदरा चौक से उठाया गया था। एक बार फिर जगह बदलकर सविता ने बाग के पास वाले मंदिर से अपने उठाए जाने की कहानी बताई। पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से मना कर दिया।

पुलिस को उसकी कहानी पर शक था, लेकिन फिर भी उन्होंने मायो अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई। जांच में सामने आया कि सविता ने संबंध बनाए हैं लेकिन किसी चोट का नाम-ओ-निशान नहीं मिला। पुलिस के जोर देकर पूछने पर सविता टूट गई और उसने बताया कि वह अपने प्रेमी के आतिश ठाकरे के डिघोरी नाका स्थित घर गई थी जहां उन दोनों के बीच संबंध बने।

पुलिस ने सविता के प्रेमी के खिलाफ नाबालिग से यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });