भोपाल। मोदी के वाराणसी में फ्री वाईफाई सेवा आज से शुरू हो गई है और इसी के साथ भोपाल/इंदौर में भी फ्री वाईफाई की मांग ने जोर पकड़ लिया है। लोगों का कहना है कि जब वहां फ्री वाईफाई मिल सकता है तो यहां क्यों नहीं। शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वादा किया है कि वो भोपाल को सुविधा दिलाएंगे, अत: फ्री वाईफाई भी मिलना ही चाहिए।
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी में बीएसएनएल की नि:शुल्क वाईफाई सेवा का उद्घाटन किया और इस जिले में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की परियोजना का वादा किया। इसके अलावा मंत्री ने केंद्रीय सहायता से राज्य का पहला आईटी पार्क स्थापित करने की भी घोषणा की।
बीएसएनएल के बयान में कहा गया है, ‘आईटी व दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट व शीतला घाट पर बीएसएनएनल के वाईफाई हाटस्पाट का आज उद्घाटन किया।’ इसके तहत कंपनी 30 मिनट प्रतिदिन के हिसाब से नि:शुल्क वाईफाई उपलब्ध कराएगी।
कंपनी की यह सेवा इस महीने के आखिर तक राजेंद्र प्रसाद घाट, मनमंदिर घाट, तृप्त भैरवी घाट, मिर घाट, ललिता घाट व मणिकर्णिका घाट पर भी शुरू करने की योजना है। बयान के अनुसार कंपनी वाराणसी में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और इस मद में 60 करोड़ रूपये निवेश करेगी।