राजधानी में युवती व मां की सनसनीखेज हत्या

भोपाल। राजधानी में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नवीन नगर में रहने वाली 19 साल की ज्योति उर्फ दिव्या और उसकी मां सुनीता लालवानी की शनिवार को धार-धार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई। लड़की के पिता राजू ने हत्या का आरोप हरीश रजक पर लगाया जो दिव्या का मारने की धमकी दिया करता था।

नवीन नगर के मकान नंबर 5 में राजू लालवानी अपने परिवार के साथ 6 साल से किराए के मकान में रह रहा था। परिवार में उसकी पत्नी सुनीता और इकलौती लड़की दिव्या थी। दिव्या एमएलबी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। इसके साथ ही वह मीनाल रेजीडेंसी स्थित एजिस कॉल सेंटर में काम भी कर रही थी। दिव्या ने एक महीने की ट्रेनिंग दो दिन पहले ही पूरी की थी और अब वह परमानेंट नौकरी लगने का इंतजार कर रही थी।

दोनों मोबाइल ले गए हत्यारे

दिव्या ने अभी दो दिन पहले ही 13 हजार रुपए का मोबाइल लिया था। उसे एक मोबाइल उसके प्रेमी हरीश ने भी गिफ्ट किया था। हत्यारे हत्या करने के बाद दोनों मोबाइल साथ में ले गए।

मुंह पर कपड़ा ठूंस कर की हत्या

हत्या शाम 4 से 6 के बीच हुई है। दिव्या शाम को 4 बजे अपने नानाजी के घर पर थी। वह अक्सर नवीन नगर में अपने नानाजी के घर पर ही रहती थी। दिव्या के घर पर लौटने के बाद हत्यारे घर पर आए। पहले उन्होंने दोनों के मुंह पर कपड़ा ठूंसा, जिससे वह आवाज नहीं कर पाएं, उसके बाद तेज धार वाले हथियार से दिव्या की कलाई काट दी। मां के गले, सीने और सिर में भी वार किए गए। शाम 6 बजे दिव्या के पिता राजू घर अाए, तब सभी को चिल्लाकर बुलाया। मकान मालिक नरेश मौर्य ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। एबुलेंस आने के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत बताया, उसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });