प्राचार्य पदों की भर्ती निरस्त, हजारों उम्मीदवारों के साथ धोखा

Bhopal Samachar
इंदौर। चार साल पहले प्राचार्य पदों के लिए निकाली गई भर्ती को निरस्त कर पीएससी ने हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदें तोड़ दीं। इन्होंने परीक्षा फॉर्म के लिए जो राशि जमा की थी, वह भी अटक गई है। इतना ही नहीं उसी दौरान निकली टेक्निकल एजुकेशन विभाग के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कब होगी, इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है।

लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 2010 में प्राचार्य पदों के लिए जो वैकेंसी निकाली थी, उसे करीब एक महीने पहले निरस्त कर दिया। इससे परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों की आस तो टूटी ही, परीक्षा फॉर्म के लिए उन्होंने जो पैसा दिया था, वह भी फंस गया है।

2010 में स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गई थीं। इसके लिए प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एक आवेदक से परीक्षा फॉर्म भरने के तकरीबन 100 रुपए लिए गए थे। पीएससी ने परीक्षा तो निरस्त कर दी, लेकिन किसी भी आवेदक को फॉर्म भरने की राशि नहीं लौटाई। अब आयोग का कहना है कि जो क्लेम करेगा, उसे राशि लौटा देंगे।

कई को जानकारी ही नहीं
दरअसल, 2010 में स्कूली शिक्षा के साथ टेक्निकल एजुकेशन में भी प्राचार्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसमें से स्कूली शिक्षा वाली वैकेंसी निरस्त की गई है। मगर बड़ी संख्या में आवेदक ऐसे हैं, जिन्हें इसकी जानकारी ही नहीं। ये तो अब भी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

टेक्निकल एजुकेशन की परीक्षा भी अधर में
टेक्निकल एजुकेशन विभाग में भी प्राचार्य पदों की भर्ती की प्रक्रिया अधर में है। आयोग का कहना है कि अभी तक विभाग की तरफ से परीक्षा कराने के लिए पत्र नहीं लिखा गया। जबकि पीएससी दो बार विभाग को इस संबंध में पत्र लिख चुका है। ऐसे में अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि आखिर परीक्षा कब होगी। इन्हें परीक्षा फॉर्म भरे पहले ही 4 साल बीत चुके हैं।

काम छोड़कर की थी तैयारी
सवाल यह है कि आवेदकों से परीक्षा फॉर्म भरने की राशि ली गई तो, उन्हें यह लौटाई क्यों नहीं जा रही? आयोग का कहना है जो क्लेम करेगा, उसे राशि लौटा दी जाएगी। परीक्षा एक्सपर्ट आश्रेंद्र मिश्रा ने बताया कि कई आवेदक काम-धंधा छोड़कर प्राचार्य पद के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे। परीक्षा निरस्त होने से आवेदकों में काफी निराशा है।

स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य पदों की भर्ती के लिए परीक्षा निरस्त कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों को राशि वापस लेना है, वे क्लेम करें। जांच के बाद पैसा लौटा देंगे। टेक्निकल एजुकेशन विभाग में होने वाली परीक्षा का शेड्यूल अभी जारी नहीं कर सकते। विभाग को दो बार पत्र लिखा है, लेकिन उनकी ओर से परीक्षा करवाने को लेकर कोई जवाब नहीं मिला।
मनोहर दुबे
सचिव, एमपी पीएससी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!