भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नौंक पर एक रियल एस्टेट कंपनी के साइट मैनेजर को लूट लिया।
मकन नंबर-ई-325 न्यू मिनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा वायएस रघुवंशी रायसेन के शासकीय कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनके 30 वर्षीय बेटे वासुदेव रघुवंशी एक रियल स्टेटे कंपनी में साइट मैनेजर हैं। वासुदेव ने बताया कि सोमवार को वे अपनी कार से दोस्त के साथ मंडीदीप गए थे। उन्होंने रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर बिट्टन मार्केट में दोस्त को छोड़ दिया। वे चेतक ब्रिज, कैरियर कॉलेज होते हुए कुछ आगे पहुंचे ही थे कि बाथरूम करने के लिए उन्होंने कार रोक ली।
वासुदेव ने बताया कि जब वे दोबारा कार स्टार्ट करने लगे तो उन्हें एक बाइक रॉन्ग साइड से आती दिखी। उन्होंने कार बंद की और उसके निकलने का इंतजार करने लगे। बाइक कार के पास आकर रुक गई। एक युवक ने उन पर कट्टा तान दिया, जबकि दूसरा तलवार लेकर कार में बैठ गया। उन्होंने कार और उनकी तलाशी की। वे उनसे 4 से 5 हजार रुपए नगद, दो मोबाइल फोन और कार की चाबी निकालकर फरार हो गए।
सूचना के पौन घंटे बाद पहुंची पुलिस
वासुदेव ने बताया कि घटना के बाद वे काफी देर तक सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को रोकते रहे, लेकिन कोई नहीं रुका। बड़ी मुश्किल से एक बाइक चालक ने वाहन रोका। उनसे ही उन्होंने फोन लेकर लूट की सूचना दोस्त को दी। उनकी सूचना के पौन घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से करीब आधा किमी दूर उन्हें अपना एक एक मोबाइल फोन मिल गया।
नकाब-हेलमेट नहीं लगाए थे आरोपी
वासुदेव के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने एलबम दिखाए, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं था। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश नकाब या हेलमेट नहीं पहने थे। एक आरोपी कार के पीछे बाइक पर था, इसलिए उसका चेहरा नहीं देख पाए। एक नाटे कद का था, जबकि दूसरा दुबला-पतला था। आरोपियों की उम्र 25 से 26 साल के बीच रहे होगी।
किसी और को पकड़ा पुलिस ने
फरियादी ने बताया कि पुलिस ने रात को कुछ बदमाशों को पकडा था। मंगलवार सुबह उन्हें आरोपियों की शिनाख्ती के लिए बुलाया, लेकिन उन्हें लूटने वालों में से कोई भी उनमें नहीं था।
सप्ताह भर में तीसरी बड़ी घटना
गोविंदपुरा इलाके में बीते सप्ताह में अपराध की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 28 जनवरी को मुरली मनोहर अग्रवाल से रचना नगर इलाके में 4 लाख 35 हजार रुपए लूट लिए थे। इसके बाद 31 जनवरी को मकान नंबर-30 रचना नगर निवासी प्रशांत शर्मा के सूने मकान से 15 लाख रुपए की चोरी हो गई थी।