भोपाल। लड़कियों को अकेला समझकर छेड़छाड़ करने वालों के लिए यह अलार्मिंग मैसेज है। सावधान हो जाएं, लड़कियों ने अपने मोबाइल में सिक्यूरिटी एप डाउनलोड कर लिए हैं, बस एक बटन दबाते ही मैसेज पुलिस और परिवारवालों तक पहुंच जाएगा और 5 मिनट बाद मनचलों को डंडे भी पड़ सकते हैं।
राजधानी में युवतियां खुद की सुरक्षा को लेकर काफी जागरूक हैं। मुसीबत के समय मदद के लिए उन्होंने पुलिस और महिला हेल्पलाइन के नंबरों को अपने मोबाइल फोन में सेव किया है। उन्होंने सिक्युरिटी एप भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाउनलोड किए हैं। राजधानी में करीब 50 प्रतिशत युवतियां इन नंबर और एप का इस्तेमाल कर रहीं हैं। करीब 25 प्रतिशत युवतियों ने आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण भी लिया है।
महिला अपराध शाखा द्वारा हाल ही में किए गए सर्वे में यह तथ्य सामने आए हैं। सर्वे के मुताबिक 38 फीसदी युवतियों ने अपने मोबाइल में पुलिस कंट्रोल रूम, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं पुलिस अफसरों के नंबर सेव किए हैं। वहीं, करीब 11 प्रतिशत युवतियों ने सिक्युरिटी एप डाउनलोड किए हैं। इतना ही नहीं 26 प्रतिशत युवतियां आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण ले रहीं हैं। 16 प्रतिशत युवतियां सुरक्षा के लिए अन्य उपाय अपनाती हैं। पुलिस अफसर भी सलाह देते है कि युवतियों को मोबाइल एप का इस्तेमाल करना चाहिए।
सिक्युरिटी एप का बटन दबाते ही पापा या भाई को जाएगा मैसेज
स्टूडेंट सृष्टि दीक्षित ने एंड्रॉयड फोन में सिक्युरिटी एप ‘विथ यू’ डाउनलोड कर रखा है। वह बताती हैं कि मैंने एप में अपने पापा और दीदी का मोबाइल नंबर सेव कर रखा है। यदि में किसी परेशानी में हूं तो मुझे केवल मोबाइल की स्क्रीन पर एप के बटन को दबाना है। इसके बाद पापा और दीदी को मैसेज जाएगा “आई एम इन डेंजर’। इस मैसेज में मेरी लोकेशन भी होगी। मैसेज मिलने के बाद वे पुलिस की मदद ले सकते हैं। मैं अपने आसपास की गतिविधियों पर भी नजर रखती हूं।