भोपाल। मालवा एक्सप्रेस में डकैतों का बहादुरी से मुकाबला करने वाली रति त्रिपाठी रविवार को परिजनों के साथ गृहमंत्री बाबूलाल गौर से मिली। गृहमंत्री ने रति के साहस की सराहना की। एक सवाल के जबाब में गौर ने कहा कि वह रेल मंत्री से रति को रेलवे में नौकरी देने की सिफारिश करेंगे।
रति के पिता महेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि शाम 4:30 बजे वे लोग गृहमंत्री के निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान गृहमंत्री गौर ने रति के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उसके अदम्य साहस की प्रशंसा की। साथ ही उसकी वीरता के लिए 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान सवाल किया गया कि रति की हालत को देखते हुए उसके भविष्य के लिए आप क्या करेंगे। इस पर गौर ने कहा कि वह रेलमंत्री सुरेश प्रभु से रति को रेलवे में नौकरी देने की सिफारिश करेंगे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह, स्पेशल डीजी (रेल) मैथलीशरण गुप्त भी मौजूद थे। गौरतलब है कि रति त्रिपाठी 19 नवंबर-14 को मालवा एक्सप्रेस से दिल्ली से उज्जैन का सफर कर रही थी। बीना रेलवे स्टेशन के पास लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया था। तब से वह इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती है। एक-दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।