मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में एक पति के जुल्म की इंतेहां सामने आई है. खाना बनाते वक्त पत्नी के सिर से पल्लू गिरने से पति इतना नाराज हुआ कि पहले तो उसने पत्नी को बुरी तरह पीट और फिर उसका सिर मुंडवा कर और पूरे बाजार में घुमाया. इस मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
मुन्ना चौहान नाम के एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले एक महिला से शादी की थी. पत्नी की खूबसूरती को लेकर मुन्ना उस पर शक करने लगा था और पत्नी पर कई तरह की बंदिशे लगा दी. रविवार देर शाम मुन्ना चौहान जब काम से घर लौटा तो उसकी पत्नी खाना बना रही थी. खाना बनाने के दौरान उसके सिर से पल्लू गिर गया. यह देखकर मुन्ना भड़क उठा और पत्नी को बुरी तरह से पीटा.
पत्नी को पीटने के बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पत्नी के सिर के बाल मुंडवा दिए और उसे पूरे बाजार में घुमाया. इस दौरान गांव के लोग तमाशबीन बने देखते रहे. सोमवार को इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.