पढ़िए एक महत्वपूर्ण खबर जो अखबारों की सुर्खियां नहीं बन सकी

भोपाल। मप्र की चापलूस मीडिया का भी अजीब है, यदि कोई नेता किसी निर्धन का कन्यादान करे तो खबर होती है और मप्र में यदि शिवराज सिंह चौहान कन्यादान करें तो बहुत बड़ी खबर हो जाती है परंतु यदि सबसे कम वेतन में सबसे ज्यादा काम कर रहे पुलिसवाले किसी निर्धन का कन्यादान करें तो उसे महत्व नहीं दिया जाता।

क्षमा कीजिए, यह उनकी नीति है हम उसमें दखल नहीं दे सकते, लेकिन समाज के हित में अच्छे लोग और अच्छी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करने के अपने धर्म पर हम सदैव कायम रहेंगे और हमारा मानना है कि यह एक बड़ी खबर है, कि पुलिसकर्मियों ने एक निर्धन का कन्यादान किया। यदि हम अपराधों का ग्राफ बढ़ने पर पुलिसकर्मियों को गालियां देते हैं और इस अवसर पर उनकी पीठ भी थपथपानी ही होगी। पढ़िए यह खबर:-

पुलिसकर्मियों ने किया निर्धन लड़की का कन्यादान

मुरैना। पुलिस थाने के स्टाफ ने रविवार को जौरी गांव के ही गरीब मुन्नालाल उप्रेती की बेटी रजनी के सिर्फ ना हाथ पीले कराए बल्कि बारातियों के स्वागत से लेकर दावत, उपहार इत्यादि का प्रबंध भी मिल-जुलकर कराया। पुलिस परिवार के इस सराहनीय प्रयास को देख वहां मौजूद लोगों की आंखें उस वक्त नम हो गई जब गरीब की बिटिया रजनी को पुलिस जवानों ने अपनी बेटी की तरह हंसते-हंसते विदा किया।

मुन्नालाल उप्रेती की बेटी रजनी की बारात दिमनी के महेवापुरा गांव से आई थी। दूल्हा राजवीर रविवार की सुबह बारातियों सहित जब जौरी गांव में पहुंचा तो यहां सिविल लाइन टीआई अमित भदौरिया स्टाफ के साथ स्वागत को मौजूद थे। गांव वाले बाराती इस नजारे को देखकर खाकी महकमे के पुनीत कार्य की सराहना किए बिना नहीं रह सके। बाद में पुलिसकर्मियों ने लग्न मंडप में पहुंचकर फेरों के दौरान वर-वधु पर पुष्पवर्षा करते हुए सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। पुलिस ने 500 लोगों की दावत का प्रबंध भी किया था। जिसमें बारातियों, मुन्नालाल के रिश्तेदारों ग्रामीणों ने भोजन किया।

शादी में पुलिस द्वारा बेटी रजनी को घर-गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया है। जिसमें टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, मिक्सी, कुर्सी, टेबल, पलंग शामिल है। साथ ही सभी बारातियों को भी उपहार स्वरूप खाने के टिफिन भेंट किए गए।

पुलिस जवानों को लगाए हल्दी के थापे
सिविल लाइन टीआई अमित भदौरिया स्टाफ के साथ शादी समारोह के दौरान वर-वधु का आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। इसी समय शादी में शामिल महिला ने टीआई अन्य पुलिसकर्मियों को हल्दी के थापे भी लगाये। पुलिस ने भी बिना किसी आपत्ति के विवाह की हर रस्म में शामिल होकर इसे गांव के लिए यादगार लम्हा बना दिया।

भोपाल समाचार की ओर से इस पुलिस परिवार को हमारा सेल्यूट

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!