कटनी। हथियागढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 105 में 13 जनवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान उपयोग किए गए मतपत्र नाले में मिले हैं। इसकी शिकायत लेकर शनिवार को ग्रामीण कलेक्ट्रेट में पहुंचे व वहां पर दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वहां पर मतगणना के दौरान ही विवाद हो गया था। इससे मतगणना कार्य को बीच में रोका गया था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतगणना में विवाद इसलिए हुआ था कि मतगणना के दौरान दो मिनट के लिए बिजली गई। इसी दौरान मतगणना में गड़बड़ी की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां से मतपत्र के साथ छेड़छाड़ की गई। अब यही मतपत्र गांव के नाले में मिल रहे हैं।
ये मतपत्र खेल रहे बच्चों को नाले में मिले हैं। इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। ज्ञात हो इससे पहले बहोरीबंद के हथियागढ़ गांव में काउंटिंग के दौरान असामाजिक तत्वों ने काउंटिंग में गड़बड़ी फैलाई थी।
किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने काउंटिंग रुकवा दी थी। वहां मतगणना स्थल पर काउंटिंग न की जाकर ब्लॉक मुख्यालय बहोरीबंद में 17 जनवरी को काउंटिंग की गई थी।