दादी माँ ने सिंघम स्टाइल में लुटेरे को धूल चटाई

अमित शर्मा/झाबुआ। यहां 70 वर्षीय दादी माँ ने सिंघम स्टाइल में एक लुटेरे को धूल चटा दी। लुटेरा दादी माँ की चेन झपटने आया था, लेकिन दादी माँ ने उसे ही पटक डाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे की है। सिद्धेश्वर काॅलोनी निवासी मुकेश तिवारी की माताजी उमाबाई तिवारी उम्र लगभग 70 वर्ष अपने घर से मंदिर जा रहीं थी। तभी सामने से एक तेज रफ्तार से मोटरसाईकिल आई, इससे पूर्व दादी माँ कुछ समझ पाती, बाईक चालक ने दादी माँ के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की। दादी माँ ने फुर्ती के साथ बाईक का हैंडिल पकड़ झटका मारा। जिससे बाईक पर सवार बदमाश वाहन समेत धूल चाट गया।

भीड़ देखकर भागा बदमाश
घटनास्थल पर भीड़ जमा होते देख बाईक चालक युवक ने तुरंत दौड़ लगा दी। उसके पीछे तेज रफ्तार से एक अन्य युवक उसे पकड़ने के लिए भागा। युवक चिल्लाते हुए बदमाश को पकड़ने के लिए लोगों से कहता रहा, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बदमाश भागने में कामयाब हो गया।

बदमाश सिद्धेश्वर काॅलोनी से महिला के निवास के सामने से ही सूने रास्ते से भागने में सफल हो गया। उस दौरान महिला के निवास के समीप ही रहने वाले अन्य रहवासी भी बाहर औटले पर बैठे थे, लेकिन वह बदमाश किस कारण भाग रहा है, वह समझ नहीं पाए और जब तक समझते, तब तक बाईक चालक फरार हो चुका था।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });