फर्जी नौकरियों का धंधा करता सिपाही गिरफ्तार

सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित मछुरदा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक ब्रिकचंद उरकुडे उर्फ बन्डु ग्राम जेवनारा लांजी के विरूद्ध घोखाधडी का अपराध कायम कर बालाघाट कोतवाली पुलिस ने उसके 1 अन्य साथी राजा खान निवासी बालाघाट को गिरफ्तार किया तथा उसे बालाघाट न्यायालय मे पेश किया जहां से उन्हे रिमाड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सन 2013 में रवि माहते ग्राम हिरापूर भरवेली से 5 लाख रूपये लेकर उसे सिपाही की नौकरी लगा देने का झांसा दिया था। रवि के परिवारजनों ने यह रकम अपनी जमीन बेचकर बन्डू को दी थी लेकिन नौकरी ना लगने पर उन्होने अपनी रकम वापस मागी तो उसने 80 हजार रूपये वापस किये शेष रकम लौटाने से आनाकानी करने लगा। इस पर रवि माहते ने पुलिस अधीक्षक लिखित शिकायत की थी जिसके आधार पर धारा 420,506 के तहत मामला कायम किया था।

इसी तरह एक अन्य बेरोजगार युवती मुनिश्वरी लिल्हारे से आईटीआई में शिक्षक की नौकरी लगाये जाने केे नाम पर 1 लाख 20 हजार रूपये तथा अदित्य स्वामी से कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार रूपये लिये थे। इन्होने भी इस धोखाधडी की शिकायत कोतवाली पुलिस बालाघाट में की थी जिसके आधार पर पुलिस ने आरक्षक और उसके साथी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया और उसे रिमांड में लेकर पुछताछ की जा रही है ऐसा पता चला है कि और भी अन्य लोगों से इसी तरह की धोकाधडी की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });