अध्यापकों के समर्थन में आए अनूपपुर विधायक, सीएम से बात करेंगे

अनूपपुर। आजाद अध्यापक संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर अनूपपुर के अध्यापकों ने सोमवार को अनूपपुर विधायक श्री रामलाल रौतेल को पांच सूत्रीय मांगों का
ज्ञापन सौपा। अपनी लंबित मांगों को पूरा कराने अध्यापक अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन सौप रहे हैं। बुधवार को पुष्पराजगढ़ विधायक को ज्ञापन सौपा जाएगा।

तदाषय की जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल ने बताया कि अध्यापक सरकार से ऐसी कोई मांग नहीं कर रहे हैं जो सरकार के लिए असंभव हो।अध्यापकों ने अनूपपुर विधायक से चर्चा कर अवगत कराया कि उनकी मांगेां में स्थानांतरण जैसी  ऐसी मांगें भी हैं जिनमें वित्त का कोई लेना-देना नहीं है और अंतरिम राहत जैसी कुछ मांगें ऐसी हैं जो अधिकारियों की त्रुटि से उत्पन्न हुई हैं।इन मांगों पर सरकार को संवेदनषीलता के साथ विचार किया जाना चाहिए।अन्य मांगों -अध्यापकों का षिक्षक संवर्ग में संविलियन, एकमुष्त छठा वेतन, संविदा षिक्षकों का मानदेय दोगुना करने व परिवीक्षा अवधि 1 वर्ष किए जाने, वरिष्ठ अध्यापकों और सहायक अध्यापकों (प्रयोगषाला सहायक/व्यायाम/संगीत/तबला) एवं उद्योग षिक्षक (अध्यापक) की पदोन्नति नीति बनाए जाने एवं जिन जिलों में पदोन्नति प्रक्रिया लंबित है, वहां षीघ्र पदोन्नति की कार्यवाही किए जाने पर भी विधायक महोदय से चर्चा की गई। विधायक महोदय ने अध्यापकों की लंबित मांगों पर चिंता जताते हुए भरोसा दिया है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा करेंगे और अध्यापकों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सहसचिव रमेष सोनकर, संभागीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी, सुनील पटेल, षिवदत्त पाण्डेय,राजेन्द्र षुक्ल, संतोष मार्को, रामकृृष्ण मिश्र,दिनेष षुक्ला,संजय सिंह,अजीत सिंह,सुनील ब्योहार,अरुणेन्द्र प्रताप सिंह,नत्नेष नामदेव,प्रदीप अग्रवाल,विष्वासराज षुक्ल,सुदामा सिंह,मुकेष बरय्या आदि अध्यापक ,संविदा षिक्षक उपस्थित थे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!