पति ने दोस्तों के साथ किया पत्नी का अपहरण

ग्वालियर। राजघाट काॅलौनी दतिया में रहने वाली अपनी पत्नी अनीता राजपूत पुत्री जगत सिंह के अपहरण की योजना बनाकर अपने दोस्तों के साथ टवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी 07-बीए 3216 से डबरा कस्टम रोड़ निवासी अरूण यादव ने रात 11 बजे अपहरण कर लिया और गाड़ी में डालकर ले जाने लगे चिल्लाने पर आरोपी ने मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसकी सूचना पड़ौसी राहुल सैन ने टीआई दतिया आरकेएस गुर्जर को दी। टीआई ने वायरलेस से बड़ौनी, गोराघाट, सोनागिर सहित हाइवे मोबाइलों को सूचना दी, चारों तरफ पुलिस सक्रिय होने से घटना के 20 मिनट बाद ही टवेरा गाड़ी सोनागिर पुलिस ने सोनागिर तिराहे पर पकड़ ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 11-13 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!