अमित शर्मा/झाबुआ। कहने वाले कहते है कि सत्ता का मद सर चढकर बोलता है और सत्ता के मद में मदांत जनप्रतिनिधि यह सोचने लगता है कि मैं जो कर रहा हूं वह सही है। शायद ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों झाबुआ जिले की थांदला नगर पंचायत में नपा अध्यक्ष एवं नपा उपाध्यक्ष के बीच चल रहे द्वंद से ऐसे हालात सामने नजर आने लगे है। नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अपने अपने समर्थकों के साथ एक दूसरे पर झूठी शिकायतें करने का आरोप व प्रत्यारोप लगा रहे है।
सोमवार को थांदला नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनिता वसावा अपने 8 समर्थक पार्षदों के साथ झाबुआ जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर बी. चंद्रशेखर को एक 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनी पर नगर के विकास कार्यो में बाधा डालने तथा अध्यक्ष व अन्य पार्षदों की झूठी शिकायतें व मनगढंत व निराधार आधारों पर करवा रही है तथा पार्षदगण व अध्यक्षा से आये दिन विवाद करती रहती है। शिकायती ज्ञापन में कहा गया कि नगर पंचायत थांदला में टाउन हाॅल जो वार्ड क्रमांक 6 में स्थित है को 1 वर्ष की किराया अवधि पर दिया जाता रहा है तथा उक्त टाउन हाल तथा उसमें स्थित दुकानो का किराया नाम मात्र 100 रूपये का होकर आज तक किरायेदार अपनी मनमानीनुसार अपना व्यवसाय कर रहे है।
उक्त टाउनहाल की अवधि पूर्ण होने के बाद उसे रिक्त करवाना था उपाध्यक्ष की शह पर तथा किराये की अवधि को रिन्युवल कर दिया गया है जबकि उक्त टाउनहाल का उपयोग निराश्रित लोंगो के लिये उपयोग में लाया जाता है। नगर पंचायत थांदला में वर्तमान में वार्ड क्रमांक 15 में सांई मंदिर के पास में बगीचे के आगे 28 दुकानों का नवीन निर्माण किया जाना प्रस्तावित था जिसमें उपाध्यक्ष ने अपना अडंगा लगाकर उक्त निर्माण कार्य को रूकवा दिया जिससे नगर का विकास प्रभावित होकर लाखों रूपये राजस्व की क्षति हो रही है। कलेक्टर को सौंपे गये शिकायती आवेदन में पार्शद अर्जुन सोनी, माया सोलंकी, लीजू कटारा, सुनिता पंवार, आषुका लोढा, वंदना भाभोर, अक्षय भटट, किषोर खडिया आदि ने नपा उपाध्यक्ष के कार्यकलापों से थांदला नगर का विकास कार्य अवरूद्ध हो रहा है उन पर तत्काल योग्य कार्यवाही की जावें।