पंचायत चुनाव: सरपंच ने वोटर्स को बांट दिए नकली चांदी के सिक्के

बिलासपुर। ग्राम पंचायत उसलापुर में चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा चांदी के नकली सिक्के बंटवाने के मामले ने हड़कंप मचा दिया है। यह अपनी तरह का पहला और रोचक मामला है, जिससे चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

कलेक्टर ने जांच के निर्देश गांव वालों ने मामले की शिकायत कलक्टर से करते हुए निर्वाचन रद्द करने की मांग की थी। कलेक्टर ने कोटा एसडीएम को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत उसलापुर में चुनाव के दौरान सरपंच प्रत्याशी संतोषी ठाकुर ने मतदाताओं को लालच देने और चुनाव में धार्मिक भावनाओं को भुनाने की कोशिश की।

प्रत्याशी ने मतदाताओं को चांदी का सिक्का बताकर नकली सिक्के बांट दिए थे। इसी बिना पर वह चुनाव भी जीत गई। उधर चांदी के सिक्कों की असलियत सामने आने के बाद अब पूरा गांव नवनिर्वाचित सरपंच के विरोध में खड़ा हो गया है। जिन्होंने चांदी की लालच में वोट दिए, वे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। गांव की महिलाओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मामले की शिकायत कलक्टर से की थी। गांव के लोगों ने नवनिर्वाचित सरपंच को हटाने की मांग की है। कलेक्टर ने इसकी जांच करने के लिए कोटा की एसडीएम फरिहा आलम सिद्दीकी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });