नईदिल्ली। यह जानते तो सभी हैं परंतु आज तक इस स्तर पर अधिकृत रूप से किसी ने स्वीकार नहीं किया था। पहली बार बिहार के सीएम जीतनराम मांझी ने खुलासा किया है कि विकास कार्यों में सीएम को कमीशन मिलता है और जब उन्होंने इस कमीशन के काले कारोबार को बंद करने की कोशिश की तो उन्हें सीएम पद से हटाने की कवायद होने लगी।
बिहार प्रदेश शिक्षक-शिक्षकेत्तर महासंघ के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही जब उन्होंने पुल निर्माण कार्य में जारी कमीशनबाजों में घेर लिया। उन्हें भी कमीशन दिया गया। बताया कि यह तो पूरे देश की परंपरा है। सभी राज्यों में दिया जाता है। यह रिश्वत नहीं सीएम का हक है।
उन्होंने बताया कि जब कमीशनबाजों पर लगाम लगाने की कोशिश की तो उन्हें हटाने की तैयारियां शुरू हो गईं।